आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हॉर्स शो कराने की कोशिश जारी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हॉर्स शो कराने की कोशिश जारी

aligarh muslim university will conduct horse riding again

अलीगढ़: मंगलवार के दिन अलीगढ़ मुस्लिम मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हॉर्स शो न होने के कारण सब दुखी हैं। फैजुल हसन जो कि छात्रसंघ अध्यक्ष हैं उन्होंने कहा है कि एएमयू के एमटेक के छात्रों की मांग जायज़ है लेकिन हॉर्स शो न होने के कारण पूरे एएमयू के लिए निराश की बात है।

यूनियन कोशिश करेगी कि हॉर्स शो फिर से हो, ताकि खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। स्कॉलरशिप की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मंगलवार को इंजीनिय¨रग कॉलेज के सामने धरना दिया था।

इंजीn कॉलेज के सामने ही एथलेटिक मैदान में आयोजित हॉर्स शो में जाने वालों का रास्ता रोक दिया। एथलेटिक मैदान के गेट पर बैठ गए। राइडिंग क्लब के कप्तान मोहसिन खान ने टीम के साथ छात्रों के बीच जबरन घोड़े निकालने का प्रयास किया तो हंगामा हो गया। घोड़े चढ़ाने का आरोप लगाते हुए एमटेक के छात्रों ने मैदान में पहुंचकर शो भी नहीं होने दिया। प्रॉक्टर प्रो. एम मोहसिन खान का कहना था कि किसी ने कोई शिकायत नहीं की है, ताकि कार्रवाई की जा सके।

 

Leave a Reply

Top