पक्ष-विपक्ष आज प्रधानमंत्री के पहले चुनावी जनसभा का इंतजार कर रहा था। मोदी ने पांच साल बाद आज एक बार फिर मेरठ से अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत की है। इस मौके पर देश उम्मीद लगाए बैठा था कि उन्हें कुछ अच्छा सुनने को मिलेगा।
मगर साल 2014 के नरेंद्र मोदी और साल 2019 के मोदी ने काफी फर्क नज़र नहीं आया, यही वजह रही वो अपने भाषण के दौरान कुछ ऐसा कह गए जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था। ऐसा बहुत कम होता है जब सत्ता में बैठा दल अपने विपक्षियों की तुलना हानिकारक चीजों से करें।
मगर ‘मोदी है तो मुमकिन है’ उन्होंने इस मौके पर सपा बसपा और आरएलडी के गठबंधन का शोर्ट फॉर्म देते हुए उन्हें ‘सराब’ नाम दे दिया। आजाद भारत में ये पहला मौका जब किसी प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर शराब शब्द का चालाकी से इस्तेमाल किया हो।
पीएम ने अपने भाषण में बोलते हुए सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन को ‘सराब’ बताया और कहा ये गठबंधन लोगों के लिए घातक है। पीएम मोदी के इस बयान पर आप विधायक अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को कलाकार घोषित कर दिया।
अलका ने लिखा,’भाई साहब कुछ भी कहो कलाकार महान है ये, प्रधानमंत्री तो कहीं से भी नही लगता, लगेगा भी कैसे खुद ही बहरूपियों की तरह एक एक बाद एक नाम के साथ नाकामियों को कुछ यूं जुमले गढ़ कर छुपाने में माहिर जो हैं ये। प्रचारमंत्री प्रसारमंत्री परिधानमंत्री पकौड़ामंत्री चायवाला फ़क़ीर चौकीदार etc।’
देखें वीडियो:-
भाई साहब कुछ भी कहो कलाकार महान है ये,
प्रधानमंत्री तो कहीं से भी नही लगता,लगेगा भी कैसे खुद ही बहरूपियों की तरह एक एक बाद एक नाम के साथ नाकामियों को कुछ यूं जुमले गढ़ कर छुपाने में माहिर जो हैं ये।प्रचारमंत्री
प्रसारमंत्री
परिधानमंत्री
पकौड़ामंत्री
चायवाला
फ़क़ीर
चौकीदार etc. https://t.co/sl5NCwLl51— Alka Lamba (@LambaAlka) March 28, 2019