जैसा कि आप सब जानते हैं कि चुनाव चल रहे हैं और इसी कारण ईवीएम का मसला भी तेज़ी से उठाया जा रहा है| ईवीएम मशीन को लेकर लोग बहुत सारे दावे और दलीलें पेश कर रहे हैं जिसमे ईवीएम मशीन को हैक करने की बात भी कही जा रही है| अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि आप ईवीएम मशीन को आसानी से हैक कर सकते हैं और बटन कोई भी दबाया जाए लेकिन वोट उसी पार्टी को जाएगा जिसको हम चाहते हैं कि वोट जाए|
अमेरिकी वैज्ञानिको की माने तो ईवीएम हैक करना कोई मुश्किल बात नही है | इसका एक विडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया गया है | हालाँकि चुनाव आयोग ऐसे दावों को मानने से इनकार करता रहा है | यूएस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिको का कहना है की उन्होंने एक ऐसी तकनीक निकाली है जिसके द्वारा वोटिंग मशीन को हैक किया जा सकता है |
क्या इसी तकनीक के सहारे ईवीएम में हो रही है धांधली?
उधर, भारत के चुनाव अधिकारियों का कहना है कि उनकी मशीनें निर्विवाद हैं, और मशीन के साथ छेड़छाड़ असंभव है। मिशिगन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा इंटरनेट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें भारत में उपयोग किए जाने वाली मतदान मशीन को घरेलू निर्मित एक छोटी सी चिप से जोड़ कर दिखाया गया है।
इस परियोजना के नेतृत्व कर्ता प्रोफेसर जे एलेक्स हल्दरमैन, ने बताया कि डिवाइस (चिप) की मदद से मोबाइल फोन से संदेश भेजकर मशीन का परिणाम बदला जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक microprocessor के साथ साथ एक ब्लूटूथ डिवाइस को मशीन के साथ कनैक्ट कर दिया जिसको मोबाइल से कनैक्ट करके भी वोट का रिज़ल्ट बदला जा सकता है।
वैज्ञानिकों ने साबित किया की किस तरह से इस छोटी सी चिप के सहारे मोबाइल से वोट की अदला बदली की जा सकती है और रिज़ल्ट के साथ छेड़ छाड़ की जा सकती है। इसके अलावा, उन्होंने एक छोटा माइक्रोप्रोसेसर भी जोड़ा जिससे चुनाव में मतदान के दौरान और वोट-गिनती के समय भी वोटों को बदला जा सकता है।
देखिये वीडियो:-