आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अमित शाह की बढ़ी मुश्किलें, इस व्यक्ति ने जज लोया केस में अमित शाह को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

अमित शाह की बढ़ी मुश्किलें, इस व्यक्ति ने जज लोया केस में अमित शाह को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

आप सभी गुजरात में हुए जाने-माने सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस के बारे में तो जानते ही होंगे. आपको बता दें कि तकरीबन हर व्यक्ति उस केस के बारे में हर चीज जानता होगा.

amit shah अमित शाह guilty regarding judge loya case

अमित शाह थे सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के मुख्य आरोपी

Image result for amit shah guilty in judge loya case

आपको यह बात जानकर काफी हैरानी होगी कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस मामले में दोषी पाए गए थे. वैसे तो सभी जानते हैं कि सोहराबुद्दीन एक गैंगस्टर था जिसका एनकाउंटर करवाने के पीछे अमित शाह का हाथ था ऐसा लोग मानते हैं.

आपको बता दें कि इसी मामले की जांच करते हुए सीबीआई ने अमित शाह के खिलाफ कत्ल, अपहरण, सबूत मिटाने, साजिश रचने जैसे गंभीर आरोपो के तहत चार्जशीट भी फाइल की थी. इस मामले पर सुनवाई होने से पहले ही सीबीआई जज बृजगोपाल लोया की अचानक हुई मौत के कारण हर कोई हैरान था.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील ने दिया ऐसा बयान जिससे बढ़ी अमित शाह की मुश्किलें

Image result for dushyant duve

आपको बता दें कि इन सारे आरोपों के बीच सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ वकील जिनका नाम दुष्यंत दवे है उन्होंने अमित शाह के खिलाफ बयान देते हुए अमित शाह की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

उन्होंने यह बात भी कही,’सीबीआई के विशेष जज रहे जस्टिस बीएच लोया की रहस्यमय मौत के मामले की सुनवाई करने वाले जस्टिस अरुण मिश्रा के बीजेपी के शीर्ष नेताओं से करीबी संबंध हैं.’

उन्होंने यह भी कहा,’हर कोई जानता है कि जस्टिस अरुण मिश्रा के बीजेपी और शीर्ष राजनेताओं के साथ करीबी संबंध हैं. ऐसे में जस्टिस अरुण मिश्रा को लोया केस की सुनवाई नहीं करनी चाहिए.’

आपको बता दें कि उनके इस खुलासे के बाद जज लोया केस में जांच की मांग करने वाले याचिकाकर्ता तहसीन पूनावाला की ओर से भी एक बयान सामने आया है. उन्होंने भी जांच पर सवाल उठाये और कहा,’वकील दवे ने उनसे पहले भी कहा था कि जस्टिस अरुण मिश्रा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के ‘गुर्गे’ हैं और उनके नेतृत्व वाली बेंच को इस केस की सुनवाई नहीं करनी चाहिए.’

 

 

Leave a Reply

Top