अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो एल्युमनाई मलिक जुनैद रशीद और अरीब अहमद ने लाकडाउन समय का सदुपयोग करते हुए कड़ी मेहनत के बाद एक ऐसा ऐप तैयार किया है जो एएमयू की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों और छात्राओं के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा।
उन्होंने बताया है कि प्रत्येक वर्ष भारी संख्या में छात्र व छात्राएं एएमयू में प्रवेश लेने के लिए देश के अलग अलग हिस्सों से एएमूय की प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं। ऐसे में बहुत से छात्र व छात्राऐं जो अलीगढ़ से दूर के क्षेत्र में हैं उनके लिए पुराने बर्षों के पेपर लेना बहुत कठिन कार्य हो जाता है।
Download AMU Entrance Exam Practice App Entrancely
इस ऐप में गत बर्षों की प्रवेश परीक्षा में आए हुए प्रश्नों के पेपर हैं जिसके द्वारा छात्र घर बैठे असानी से एएमयू की प्रवेश परीक्षा की तैयारी का लाभ उठा सकते हैं। ऐप में दिए गए प्रश्न क्विज के रूप में हैं जिसमें लीडरबोर्ड भी शामिल है। इससे छात्र और छात्राऐं स्वयं का परीक्षण भी कर सकते हैं कि वो प्रवेश परीक्षा के लिए कितने सक्षम हैं।
इस ऐप के संस्थापक मलिक जुनैद रशीद ने 2019 में एएमयू से एमसीए किया है जबकि अरीब अहमद ने 2016 में एएमयू से इंजीनियरिंग की है दोनों संस्थापक का कहना है कि वो इस ऐप पर भविष्य में और काम करेंगे जिसमें मोक टेस्ट पेपर भी आनलाइन ऐप में दिए जाऐंगे उन्होंने बताया कि इस ऐप के द्वारा वो भविष्य में बच्चों को आनलाइन क्लास भी देने का सोच रहे हैं। यह ऐप गूगिल ऐप स्टोर पर इंटेरेंसली के नाम से मौजूद है।
