अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डॉक्टर ज़ियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज के प्रोस्थोडेनटिक्स शोबे में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर पंकज खराड़े नेशनल अकैडमी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के ज़रिये के मेडिकल साइंटिस्ट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत एडवांस्ड इम्प्लान्टोलोजी में फ़ेलोशिप के लिये मुन्तखिब किये गए हैं. डॉक्टर खराड़े अब नई दिल्ली के मौलाना आज़ाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज प्रोफेसर महेशवर मा की सरपरस्ती में प्रोस्थोडोंटीक्स हेमाटॉलोजी के मैदान में खुसूसी ट्रेनिंग हासिल करेंगे. डॉक्टर खराड़े मौजूदा वक़्त में जापान की औकमिया यूनिवर्सिटी और मुंबई के टाटा कैंसर हॉस्पिटल के फेलो हैं. इस से पहले वह मौलाना आज़ाद इंस्टिट्यूट और चण्डीगढ़ के पीजीआईएमईआर के रेजिडेंट भी रह चुके हैं.