AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने आतिफ मुजफ्फर को अपना स्टूडेंट मानने से किया इनकार

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने आतिफ मुजफ्फर को अपना छात्र मानने से मना कर दिया है क्योंकि इस नाम का कोई भी छात्र एएमयू में नहीं पढ़ता है। आतिफ मुजफ्फर ट्रेन बम ब्लास्ट में शामिल था। पहले आतिफ मुजफ्फर उर्फ अल कासिम को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट बताया जा रहा था और यह मध्य प्रदेश में ट्रेन बम ब्लास्ट में शामिल था।

मध्य प्रदेश में उज्जैन-भोपाल पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट में आतिफ मुजफ्फर उर्फ अल कासिम का नाम आने के बाद से वह काफी चर्चा में है। उसको अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट भी बताया गया है। उसके अपना स्टूडेंट होने से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंतजामिया ने इंकार किया है। प्रॉक्टर डॉ. एम मोहसिन खान ने कहा है कि हमारे रिकॉर्ड में इस नाम का कोई छात्र इंजीनियरिंग का पूर्व छात्र नहीं मिला है। केवल आतिफ नाम से किसी छात्र की जानकारी जुटाना भी आसान नहीं है, यहां पर फिलहाल 28 हजार छात्र अध्ययनरत हैं।