आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया जमकर हंगामा

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया जमकर हंगामा

amu students doing protest against meat ban in university and up

अलीगढ़: योगी सरकार बनने के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों को बंद कराया जा रहा है. तकरीबन 300 से ज्यादा बूचड़खाने बंद कराये जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में सरकार के आदेश के बाद सारे गोश्त व्यापारी हड़ताल पर चले गए हैं. इसी कारण पूरे उत्तर प्रदेश में गोश्त की भारी मात्रा में कमी हो रही है. इसका असर सिर्फ उत्तर प्रदेश में नहीं है बल्कि दिल्ली में भी है.

जैसा कि आप सब जानते हैं कि अवैध बूचडखाने बंद होने और मीट व्यापारियों की हड़ताल की वजह से अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी परेशान है. यहाँ के छात्रों को रोजाना खाने में गोश्त दिया जाता है. लेकिन मीट की कमी होने के बाद इन्हें भी अपना मेनू बदलना पड़ा है. करीब एक हफ्ते से विधार्थियों को खाने में शाकाहारी भोजन दिया जा रहा है. इसी बात को लेकर विधार्थियों ने खूब हंगामा काटा।

मेनू में शाकाहारी भोजन परोसने से नाराज चल रहे छात्रों ने यूनिवर्सिटी के वीसी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है. छात्रों की मांग के बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हाथ खड़े करते हुए कहा की रोजाना 500 किलो भेंसे के मीट का इंतजाम करना संभव नही है. वीसी जमीरुद्दीन शाह ने कहा की सरकार के आदेश के बाद सभी अवैध बूचडखाने बंद हो गए है और हड़ताल की वजह से अलीगढ की सारी मीट दुकाने भी बंद है. ऐसे में छात्रों की मांग पूरी नही की जा सकती।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में करीब 19 मेस है और हर मेस में 5 से 7 हॉस्टल के छात्रों का खाना बनता है. इसके अलावा छात्रों को शुक्रवार छोड़कर रोजाना भेंसे का मीट परोसा जाता है. जबकि शुक्रवार को चिकेन दिया जाता है. यूनिवर्सिटी में शाकाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर असुदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया की अलीगढ यूनिवर्सिटी में 15 हजार छात्रों को 26 मार्च से मीट नही दिया जा रहा है. इसके बाद भी बीजेपी कह रही है की वो किसी को निशाना नही बना रहे है।

 

Leave a Reply

Top