AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी: ऐसे पूरा करें सर सैयद अहमद खान के सपनों को

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बीबी फातिमा हॉल में सिंपोजियम को आयोजित किया गया, ऐसा एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद की द्विशतीय समारोह के तहत हुआ। इसकी मुख्य मेहमान कुलपति ज़मीरुद्दीन शाह की पत्नी सबीहा सीमी शाह थीं। उन्होंने कहा कि सर सैयद अहमद अहमद खान का मकसद शिक्षा के साथ साथ इस्लामिक परंपरा और कल्चर पर भी ध्यान देना था।

संचालन शिवानी रुतिया ने किया। इस दौरान डॉ. राईना रजा, डा. सरताज त्यागी, सीनियर हाल रफीदा, साहित्यिक सचिव कीर्ति अग्रवाल, अंजुम तसनीम, उमामा खुर्शीद, सीनियर कल्चरल सेकेट्री गुंजन जैन, अब्दुल खालिक कामिल नदवी, शिरयार आलम, अब्दुला आदि मौजूद रहे।

उन्होंने कहा की हम सबको मिलकर उनके सपनों को पूरा करना है। इंजीनिय¨रग संकाय के डीन प्रो. मोहम्मद इदरीस, समन्वयक प्रो. शकील समदानी, अंग्रेजी विभाग की अध्यापिका डॉ.आयशा मुनीरा ने भी संबोधित किया।