अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्रसंघ भवन की ऐतिहासिक प्राचीर से दिए गए भाषण से छात्रों का दिल जीत लेने वाले सचिव पद प्रत्याशी मो.सूफियान ने अपने विरोधियों से लगभग अजय बढ़त हासिल करते हुए चुनाव को एकतरफा कर दिया।
मो. सूफियान छात्रों से जुडे़ हुए अधिकतर मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाया भाषण सुनने वाले समस्त छात्र छात्राओं ने समय समय पर ताली बजाते हुए मो. सूफियान का हौसला बढ़ाते रहे एक समय तो ऐसा आया जब विरोधी खेमे के लोग भी मो. सूफियान के लिए ताली बजाने लगे और समस्त मैदान तालियों की आवाज़ से गूंज उठा।
भाषण के पश्चात समस्त विश्वविद्यालय के आम छात्रों में मो. सूफियान की चर्चा चलती रही ।