AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ऐसा भी कर सकती है एंटी रोमियो स्क्वाड टीम, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

सीएम आदित्यनाथ योगी के आदेश पर गठित एंटी रोमियो टीम ने शुक्रवार शाम को किसी काम से हनुमान चौराहे पर गए भाई-बहन को पकड़ लिया। दोनों ने अपने को भाई-बहन बताया, लेकिन टीम के सदस्य मानने को तैयार नहीं हुए। दोनों के लाख कहने के बावजूद टीम के सदस्य उन्हें कोतवाली ले गए। सूचना के बाद अभिभावक पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों उनके बेटा और बेटी हैं।

इसके बाद कोतवाली पुलिस और एंटी रोमियो टीम के सदस्य बैकफुट पर आ गए। अभिभावकों से माफी मांगकर दोनों को छोड़ दिया गया। सीओ सिटी डॉ. अजय कुमार सिंह का कहना है कि एंटी रोमियो टीम के सदस्यों को हिदायत दी जाएगी कि वे पूरी निगरानी के बाद ही कार्रवाई करें।