AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

तकिये के नीचे रखे iPhone 7 प्‍लस में लगी आग, देखें विडियो

नई दिल्‍ली। अब जब लोग सैमसंग ग्‍लैक्‍सी नोट 7 का नाम सुनते हैं तो उनके पसीने छूट जाते हैं। ऐसा लोगों के साथ इसलिये हो रहा था क्योंकि ग्‍लैक्‍सी नोट 7 में आग लग रही थी और यह फ़ोन ब्लास्ट हो रहा था। एक नया विडियो इन्टरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे यह दिखाया गया है कि Apple iPhone 7 Plus में आग लग गयी है। ट्विटर पर इस खबर को लोग खूब ट्वीट कर रहे हैं।

एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक वीडियो में दिखने वाला यह Rose Gold iPhone 7 Plus ब्रियैना ओलिवस नाम की किसी महिला का है। जैसे ही उनके iPhone से धुंआ निकलना शुरु हुआ, उनके ब्‍वॉयफ्रेंड ने इसका वीडियो बना लिया।

इस वीडियो को ओलिवस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया जिसके बाद से वो वायरल हो गया। अबतक यह वीडियो 1.26 मिलियन बार देखा गया है जबकि इस ट्वीट को लगभग 23,000 रीट्वीट मिले हैं। ओलिवस ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘इस सुबह मेरा iPhone 7 Plus बिना यूज किए ही फट गया. मेरे पास इसे एक्सप्लेन करने के लिए कुछ भी नहीं है’।