हम आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में मोदी सरकार के खिलाफ की जा रही महारैली में विपक्षी दलों के सभी दिग्गज नेता एकजुट हुए हैं. हम आपको यह भी बता दें कि इस महारैली में सबसे दिलचस्प बात यह रही है कि बीजेपी के पूर्व नेता अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा के साथ मौजूदा नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए हैं।
बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- मैं बागी हूं
- इस महारैली में शामिल हुए बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार पर तीखे वार किए हैं। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार राफेल डील को छुपाने की कोशिश कर रही है।
- सिन्हा ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस डील के बारे में जनता से छिपाएंगे तो लोग यही कहेंगे की चौकीदार ही चोर है।
- पार्टी से बगावत पर उतरे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर सच बोलना बगावत है तो हां मैं बागी हूं। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को आइना दिखाने की कोशिश करता हूं।
पार्टी के पूर्व नेता अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा ने भी मोदी सरकार को घेरा
- इस महारैली में शामिल हुए बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि विकास के बदले में भारतीय जनता पार्टी ने देश का सत्यानाश कर दिया है।
- इस बार के लोकसभा चुनाव में हम सब मिलकर बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बाहर करेंगे। मोदी सरकार ने हर लोकतांत्रिक व्यवस्था को बर्बाद करने में लगी है, मोदी को मुद्दा न बनाएं, मुद्दों को मुद्दा बनाएं।
बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने होंगे चुनाव
- इस महारैली को संबोधित करते हुए पूर्व बीजेपी नेता अरुण शौरी ने कहा कि राफेल जैसा घोटाला किसी सरकार में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जैसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं आई।
- इस सरकार ने हर संस्था को बर्बाद करने की जिद पकड़ रखी है। लेकिन अब इनके खिलाफ एकजुट होने का वक़्त है।