AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

वीडियो: लाइव डिबेट के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने संबित पात्रा को ऐसा धोया कि विरोधी भी करने लगे तारीफ़


एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से कहा कि मैं तो आप लोगों के लिए एक विलेन हूं और आप बाकी लोग सुपर स्टार हैं। दरअसल असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

जहां पर उनकी बीजेपी प्रवक्ता के साथ काफी तीखी बहस हुई। राम मंदिर पर अपना पक्ष रखते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अयोध्या में यह सिर्फ जमीन की लड़ाई नहीं ब्रह्माण्ड की लड़ाई है। राम हजारों साल से इस देश के लोगों के आस्था के प्रतीक हैं।

संबित पात्रा ने कहा ‘आपकी आस्था.. आस्था.. हमारी आस्था कुछ नहीं। राम हमारी आस्था थे, राम हमारी आस्था हैं और राम हमारी आस्था रहेंगे… और मंदिर वहीं बनेगा। हिंदुस्तान सदैव आस्था से चलेगा.. हजारों वर्ष से यह देश आस्था के आधार पर चल रहा है।’

अयोध्या मामले को संबित पात्रा द्वारा आस्था से जोड़ता देख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश संविधान के मुताबिक चलेगा न कि आस्था के आधार पर। ओवैसी ने इस बात पर जोर दिया कि अगर आप आस्था के नाम पर देश को चलाना चाहेंगे तो फिर इस मुल्क की खूबसूरती खत्म हो जाएगी।

वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए नरेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने पर ओवैसी ने कहा, आप लोगों की भगवान राम में इतनी ज्यादा आस्था है कि जिसने राम को रम और व्हिस्की से जोड़ा उसे ही बीजेपी में ले आए।

देखें वीडियो:-