आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > वीडियो: जब लाइव डिबेट के दौरान अंजना ओम कश्यप ने किए बेतुके सवाल तो असदुद्दीन ओवैसी ने उनको जम्कर लगाई फटकार

वीडियो: जब लाइव डिबेट के दौरान अंजना ओम कश्यप ने किए बेतुके सवाल तो असदुद्दीन ओवैसी ने उनको जम्कर लगाई फटकार


हम आपको बता दें कि अंजना ओम कश्यप आज तक न्यूज़ चैनल की एक वरिष्ठ पत्रकार हैं. लेकिन कभी-कभी वह बेहद विवादित बयान दे देती हैं जिसके कारण उनके शो पर आये लोग उनके ऊपर जमकर निशाना साधते हैं.

अगर कोई भी मोदी सरकार की कमियों के बारे में बात करे तो अंजना ओम कश्यप को बुरा लगता है और वह उसके ऊपर भड़क जाती हैं. अंजना ओम कश्यप को मोदी सरकार के खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं है.

वैसे तो सच यही है कि मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में कुछ नहीं किया है. सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाया है.

मोदी सरकार धर्म के नाम पर राजनीति कर रही और जनता को हिन्दू मुस्लिम के नाम पर लड़वा रही है.

आप नीचे दी हुई वीडियो में देख सकते हैं कि अंजना ओम कश्यप कैसे मोदी सरकार की तारीफ कर रही हैं जिसके कारण असदुद्दीन ओवैसी उनको जमकर फटकार लगाते हैं.

असादुदीन ओवैसी (जन्म 13 मई 1969) भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष हैं। वे २००९ में हुए आमचुनाव में आंध्र प्रदेश के हैदराबाद चुनाव क्षेत्र से १५ वीं लोकसभा के लिए सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

असदुद्दीन ओवैसी के पिता सलाहुद्दीन ओवैसी भी एक राजनेता थे। वह दो दशक से भी अधिक तक हैदराबाद के सांसद रहे।

ओवैसी का जन्म 13 मई 1969 को सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी और नजमुनेस्सा बेगम को हुआ था। वह हैदराबाद के एक राजनीतिक परिवार से आता है।

उनके दादा अब्दुल वाघ ओवैसी ने राजनीतिक दल मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममेन को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के रूप में 18 सितंबर 1957 में दोबारा शुरू किया। जेल से रिहा होने के बाद भी वह पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कासिम राज्वी का पद संभाला।

उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन 1962 में आंध्र प्रदेश विधान सभा के लिए चुने गए। 1984 में पहली बार हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय संसद के लिए चुने गए और 2004 तक चुनाव जीते रहे, जब उन्होंने असदुद्दीन के पक्ष में पद छोड़ दिया।

2008 में उनका निधन हो गया। उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधान सभा के सदस्य हैं और इसमें पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।

उनका सबसे छोटा भाई बुरहानुद्दीन ओवैसी इटैमाद के संपादक हैं। उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से स्नातक कला में स्नातक किया। वह पेशे से एक बैरिस्टर हैं और लंदन के लिंकन इन में अध्ययन करते हैं।

ओवैसी की शादी फ़रहीन ओवैसी से हुई है। दंपति के छह बच्चे हैं जिनमें एक बेटा, सुल्तान uddin ओवैसी (2010 का जन्म) और पांच बेटियां शामिल हैं।

उनकी सबसे बड़ी बेटी कुदसिया ओवैसी की 24 मार्च 2018 को नवाब शाह आलम खान (पैतृक) और डॉ. मोइनुद्दीन खान सांडोज़ाई (मातृक्षीय पक्ष) के पोता बरकत आलम खान से सगाई हुई थी।

उनकी बेटियों में से एक चिकित्सक डॉ मज़हर अली खान के बेटे से सगाई हुई है, जो सियासत डेली के संपादक जहिद अली खान के चचेरे भाई हैं। उनके समर्थकों ने उन्हें नाकीब-ए-मिलत (समुदाय का नेता) के रूप में स्वागत किया।

देखें वीडियो:-

Leave a Reply

Top