आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > वीडियो: असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में गिरिराज सिंह को जमकर लगाई फटकार, कहा,’आप पाकिस्तान के…’

वीडियो: असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में गिरिराज सिंह को जमकर लगाई फटकार, कहा,’आप पाकिस्तान के…’


जैसा कि आप सब जानते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष हैं उन्होंने कल यानि कि 22 जुलाई के दिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तंज़ कसा था. उन्होंने गिरिराज सिंह से कहा था,’अरे आप डर क्यों रहे हैं मुझसे बोलिए मैं बैठ जाता हूँ.’

asaduddin owaisi असदुद्दीन ओवैसी targets giriraj singh in parliament

असल में उस समय लोकसभा में आरटीआई संशोधन बिल को लेकर बहस हो रही थी. चर्चा के बीच में गिरिराज सिंह कुछ बोल देते हैं जिसके कारण असदुद्दीन ओवैसी गिरिराज सिंह से कहते हैं कि आप डरिये मत और बोलिए, मैं बैठ जाता हूँ.

इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी फिर खड़े होते हैं और कहते हैं,’आप रहने दीजिये और आप इसपर मत बोलिए, आप तो पाकिस्तान के एक्सपर्ट हैं.’ उसके बाद वह लोक अध्यक्ष को संबोधित करते हैं और कहते हैं कि आपको शायद नहीं मालूम कि आरटीआई का प्रिएंबल क्या है? प्रिएंबल इसके बारे में कहता है पारदर्शिता और जवाबदेही.

उसके बाद वह यह भी कहते हैं कि क्या आप इससे यह चीज़ें हासिल कर रहे हैं? मुझे तो नहीं लगता है कि आप ऐसा कर रहे हैं.

यह सारी बातें आप नीचे दी हुई वीडियो में देख सकते हैं.

देखें वीडियो:-

 

Leave a Reply

Top