ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी को लेकर विवादित बयान दिया है. ओवैसी संभल के असमोली विधानसभा में एआयएमआयएम के शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं को ‘दलाल और सर्टिफाइड भिखारी’ बताया.
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भड़के हुए हैं. उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर यहां तक कह दिया कि आप मुख्यमंत्री भी बने हैं तो मुसलमानों के खैराती वोट से बने हैं.
अखिलेश यादव के बयान से ओवैसी नाराज हैं
दरअसल, पिछले दिनों अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में एआईएमआईएम से गठबंधन करने से इनकार कर दिया था. साथ ही कहा था कि किसी ऐसे साथी को गठबंधन में नहीं लिया है जिसपर बहुत ज्यादा आरोप लग रहे हों. अखिलेश यादव के इसी बयान से ओवैसी नाराज हैं.
उन्होंने एक रैली में कहा, ”मैंने फैसला किया और फिर कह रहा हूं कि कांग्रेस और बीजेपी को छोड़कर किसी से भी गठबंधन करने के लिए तैयार हैं, तो एबीपी चैनल पर अखिलेश यादव से पत्रकार ने सवाल किया कि ओवैसी से समझौता क्यों नहीं कर लेते हैं? तो अखिलेश ने जवाब दिया कि ओवैसी पर बहुत से इल्जाम लगते हैं.”
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ”अखिलेश साहब…इल्जाम तो हमपर ही लगता है न, आप पर तो कुछ नहीं लगता है. रीवर फ्रंट आप बनाए…आप पर कोई इल्जाम नहीं. लखनऊ से कानपुर रोड आप बनाए कोई इल्जाम नहीं…आपने सबकुछ किया…आपकी 10-10 अंगुलियां घी में थी. मगर आजम पर आरोप लगा बकरी चोरी और भैंस चोरी का. ये इल्जाम सिर्फ हमपर लगता है. ये 60 साल से इल्जाम हमपर लगता है. कभी आतंकवाद का, कभी फिरकापरस्ती का, कभी पुलिस को मारने का, तो कभी किसी और इल्जाम का. इल्जाम तो भारत के मुसलामानों के मुकद्दर का हिस्सा बन चुका है.”
देखें वीडियो:-