AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

आधार कार्ड की मदद से हैकर्स ने एटीएम फ्रॉड का निकाला नया तरीका, जानिये कैसे बचें इस फ्रॉड से नहीं तो अगला निशाना हो सकते हैं आप


ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कभी कार्ड स्वाइप के जरिए तो कभी OTP के जरिए लोगों के खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते इन मामलों के साथ ATM धोखाधड़ी का नया मामला सामने आ गया है। एटीएम से पैसे चुराने के इस नए तरीके में न तो आपके एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है और न ही आपके पिन कोड की।

बस आपके आधार कार्ड के नंबर की मदद से आपके खाते को साफ किया जा सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जिंग में आधार बायोमेट्रिक की मदद से पैसे की चोरी का नया मामला सामने आया है।

एटीएम चोरी का नया तरीका

ATM से पैसे चुराने का अब नया तरीका सामने आया है। इस तरीके में न तो एटीएम कार्ड की जरूरत होती है न ही कोई पासवर्ड।

आपके Aadhaar Card की बायोमैट्रिक जानकारी से आपके बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं। पिछले कुछ दिनों इस नए तरीके के फ्रॉड के कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां आधार कार्ड के बायोमेट्रिक जानकारी की मदद से लोगों के खाते से पैसे निकाल लिए गए। हरियाणा के जिंद में इसके कई मामले सामने आए हैं।

आधार कार्ड की मदद से खाते से निकाले लिए पैसे

आधार कार्ड बनवाते वक्त बायोमैट्रिक मशीन पर फिंगर प्रिंट देना अनिवार्य होता है। इस फिंगर प्रिंट की मदद से एटीएम से पैसे निकाल लिए गए। पहले हरियाणा के जिंद में 40 साल के विक्रम में इसी तरह के धोखाधड़ी का मामला सामने आया।

विक्रम के फिंगरप्रिंट की मदद से दिल्ली के एक माइक्रो-एटीएम से 1000 रुपए का निकाले गए हैं। इसके 1 हफ्ते बाद इसी तरह के माइक्रो-एटीएम से फिर से 7500 रुपए निकाल दिए गए।

कैसे आधार की मदद से निकला पैसा

माइक्रो-एटीएम से पैसे निकालने के लिए पिन या पासवर्ड के बजाए आधार/डेबिट कार्ड के साथ-साथ फिंगरप्रिंट की जरुरत पड़ती है। हैकर्स ने UIDAI सॉफ्टवेयर पर विक्रम की पर्सनल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉग-इन कर फेक कार्ड्स बनवाए। हैकर्स ने इसी माइक्रो-एटीएम से पैसे चुराए ।

इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस की सलाह के बाद फौरन उन्होंने अपनी बायोमैट्रिक जानकारी को लॉक कर लिया। ऐसे में हमारी सलाह है कि आप भी फौरन अपनी बायोमेट्रिक जानकारी को लॉक कराए ताकि हैकर्स आपकी जानकारी की मदद से आपका बैंक खाता साफ न कर सकें। इसके लिए आप इस लिंक पर जायें:- https://resident.uidai.gov.in/biometric-lock