आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > एक्सिस बैंक के दो मैनेजेर हुए गिरफ्तार, काले धन को कर रहे थे सफ़ेद

एक्सिस बैंक के दो मैनेजेर हुए गिरफ्तार, काले धन को कर रहे थे सफ़ेद

axis bank manager arrested for converting black money into white

नई दिल्ली: एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को काले धन को सफ़ेद करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दोनों मैनेजर आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ब्रांच के थे.

ईडी के सूत्रों में मुताबिक दोनों ने करीब 40 करोड़ का काला धन सफेद कराया था, कमीशन के साथ रिश्वत में दोनों मैनेजरों ने सोने की एक-एक सिल्ली भी ली थी, जिसे लखनऊ से बरामद कर लिया गया है. मैनेजरों ने कुछ लोगों का पैसा तीन कंपनियों के खातों से आरटीजीएस भी किया थी.

ये रकम ज्वैलरों के खाते में गई थी और सोना खरीदा गया था. इस सोने को किसी को 47 हजार तो किसी को पचास हजार रुपये तोले में बेचा गया था. जबकि सोने की कीमत 30 हजार रुपये प्रति तोला थी.

गिरफ्तार मैनेजरों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. ईडी के मुताबिक इस मामले में अभी छापेमारी चल रही है और कुछ और लोगों की तलाश है. मैनेजरों के नाम विनीत गुप्ता और शशांक सिन्हा हैं.

वहीं, एक्सिस बैंक ने कहा है कि हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और हमने दोनों मैनेजरों को सस्पैंड कर दिया है.

Leave a Reply

Top