AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

आज़म खान ने योगी आदित्यनाथ को दे दी ऐसी दावत कि जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

आज़म खान जो कि सपा नेता हैं उन्होंने काफी चौंका देने वाला काम किया है। हम आपको बता दें कि आज़म खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मस्जिद में आने की दावत दी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह मेरे मोहल्ले की मस्जिद में आये।

इसके अलावा आज़म खान ने सीएम योगी के दिये बयान की में ईद नही मनाता हूँ। इस सपा नेता आज़म खान ने कहा संविधानिक कुर्सी पर बैठा हुआ व्यक्ति अगर यह कहे में ईद नही मनाता हूँ। ये संविधान का भी अपमान है और लोकतांत्रिक परम्पराओ का भी अपमान है।

ऐसे शख्स को एक पल के लिए भी कुर्सी पर बैठने का हक़ नही है। अगर इस कुर्सी पर दुसरे धर्म का व्यक्ति बैठ कर कहे के में होली नही मनाता हूँ मै दिवाली नही मनाता हूँ।

मालूम हो कि रामपुर में सपा नेता आज़म खान ने इराक़ में 39 भारतीयों की मौत पर बड़ा बयान देते हुए कहा एक सुझाव है मेरा भारत सरकार को जिन लोगो की हत्या की गई थी, इराक़ पर भारत चढ़ाई कर दे, बदला ले, लेकिन बदल लेंगे कैसे? सरहद पार के लोग सर उतार के ले जाते है और हमारे बादशाह नवाज़ शरीफ़ की माँ की सालगिरह में जाते है कश्मीरी शाल ले जाते है।