AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

कांग्रेस ख़ेमे में ख़ुशी की लहर, इस मुस्लिम क्रिकेटर ने थामा कांग्रेस का हाथ


हम आपको बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी तैयारियों के बीच कांग्रेस ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। हम आपको यह भी बता दें कि पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।

इसके अलावा कांग्रेस ने प्रदेश संगठन में 14 अन्य बदलाव किये हैं। दो उपाध्यक्ष, आठ महासचिव और चार सचिवों की नियुक्ति की है।

कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को भी पद दिया है। उन्हें कांग्रेस पार्टी का सचिव नियुक्त किया गया है।

तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव में कांग्रेस ने टीडीपी से गठबंधन किया है और उसका मुकाबला सत्तारूढ़ टीआरएस से है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पहली बार 2009 में कांग्रेस हाथ थामा था और वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद बने थे। मोहम्मद अजहरुद्दीन पर फिल्म ‘अजहर’ भी बन चुकी है।

इस फिल्म में इमरान हाशमी ने अजहरुद्दीन का किरदार निभाया था।