आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > बाबा रामदेव का चिकन मसाला हुआ वायरल

बाबा रामदेव का चिकन मसाला हुआ वायरल

baba ramdev patanjali chicken masala

इन दिनों सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव अपने उत्पाद को लेकर खूब चर्चा में हैं. बाबा रामदेव शाकाहारी को बढ़ावा देते हैं. वैसे तो पतंजलि के प्रोडक्ट्स अभी मार्केट में खूब बिक रहे हैं. बाबा रामदेव ने एक के बाद एक उत्पाद लाकर कई बड़ी कंपनियों की कमर तोड़ कर रख दी है. सोशल मीडिया पर इन दिनों पतंजलि चिकन मसाला को लेकर खूब चर्चा हो रही है. चिकन मसाला वाली पाउच जैसे ही सुर्ख़ियों में आई वैसे ही विवाद छिड़ गई है. लेकिन हकीकत कुछ ही निकली।

आप को बता दें कि तस्वीर के सामने आते ही लोगों ने बाबा रामदेव को ट्रोल भी करना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि यूं तो बाबा रामदेव शाकाहारी बनने पर जोर देते हैं, लेकिन उनकी खुद की कंपनी चिकन मसाला बेच रही है. कई लोगों ने बाबा रामदेव की खूब खिंचाई की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रॉडक्ट बाबा रामदेव की कंपनी का नहीं है. यह चिकन मसाला पतंजलि फूड्स नाम की एक कंपनी की वेबसाइट पर बेचा जा रहा है. बूमलाइव के मुताबिक patanjalifoods.com नाम की यह साइट कनाडा की है और चिकन मसाला यहां 1.99 डॉलर यानी 129 रुपये में बिक रहा है इस पर हरे डॉट वाला वेजिटेरियन साइन भी है।

Leave a Reply

Top