AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अगर आप ट्रेन से करते हैं यात्रा तो ध्यान से पढ़ लीजिये यह खबर, बंद हो गई है अब यह जरूरी सुविधा

अगर आप ट्रेन से सफ़र करते हैं तो यह खबर ध्यान से पढ़ लीजिये नहीं तो आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हम आपको बता दें कि ट्रेन में मिलने वाली यह सुविधा अब बंद हो गई है।

रेल यात्रियों को रेल में बैठने से पहले स्टेशन के डिस्प्ले चार्ट पर ही रेल का कोच व सीट नंबर देखना होगा। इस संबंध में बोर्ड की निदेशक यात्री विपणन शैली श्रीवास्तव की तरफ से सभी रेल जोन को आदेश जारी किए गए थे। इसके तहत एक मार्च 2018 से सभी ए-1, ए व बी श्रेणी के स्टेशनों से चलने वाली किसी भी रेल के कोच पर रिजर्वेशन चार्ट नहीं चिपकाए जाएंगे।
हैरिटेज देहरादून रेलवे स्टेशन भी ए-1 श्रेणी में शामिल है। बोर्ड ने सभी जोन को आदेश दिए कि स्टेशन पर ही इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंटेड डिस्प्ले बोर्ड पर ही रिजर्वेशन चार्ट लगाया जाए।
फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर एक मार्च से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।  ट्रेन कोच पर रिजर्वेशन चार्ट न लगाने के आदेश दिए गए, लेकिन स्टेशन के डिस्प्ले बोर्ड पर रिजर्वेशन चार्ट लगाया जाएगा। बोर्ड के इस फैसले से कागज की कितनी बजत होगी, इसका आकलन भी प्रत्येक स्टेशन के हिसाब से किया जाएगा।