AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जल्द से जल्द निपटा लें बैंक सम्बंधित काम, इस महीने में इतने दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक

नए साल के इस महीने में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है या फिर आप बैंक ब्रांच जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप उससे पहले जनवरी महीने में बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर चेक कर लें, जिससे कि आपको कोई परेशानी न हो. हम आपको बता दें कि जनवरी महीने में बैंक पूरे 16 दिन बंद रहेंगे.

राज्य की छुट्टियां भी हैं शामिल

आपको बता दें इस लिस्ट में राज्य की छुट्टियां भी शामिल हैं तो आप अपने शहर का नाम देख कर ही बैंक जाने का प्लान बनाएं. रिजर्व बैंक की ओर से बैंकिंग हॉलिडे कैलेंडर हर साल की शुरुआत में जारी किया जाता है, जिससे कि कर्मचारियों और ग्राहकों को कोई परेशानी न हो.

आरबीआई ने जारी की लिस्ट

आरबीआई की ओर से जारी की गई लिस्ट में सभी राज्यों के हिसाब से छुट्टियां होती है तो आप अपने राज्य की छुट्टियां चेक कर लें कि आपके यहां किस दिन बैंक बंद रहेंगे. बता दें ये 16 छुट्टियां सभी राज्यों और सभी शहरों पर लागू नहीं होगी.

बैंक हॉलिडे लिस्ट

शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बैंक

आपको बता दें इन छुट्टियों की लिस्ट में शनिवार और रविवार की भी छुट्टियां शामिल हैं. जनवरी महीने में 2, 9, 16, 23 और 30 को रविवार की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में काम नहीं होगा.