नई दिल्ली: हम आपको बता दें कि अगर आपके बैंक संबंधी ज़रूरी काम अभी भी रह गए हैं तो आप उन्हें जल्द से जल्द निपटा लीजिये क्योंकि सारे बैंक मार्च के आखरी हफ्ते में बंद रहेंगे। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका ज़रूरी काम अटक सकता है।
आखिरी मौके का इंतजार करने के बजाए जल्द ही अपना काम निपटा लें। मार्च के अंतिम सप्ताह में लगातार चार दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। केंद्र और राज्य सरकार के सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे।
4 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
आपको बता दें कि मैर्च के आखिरी हफ्ते में लगातार 4 दिनों की सरकारी छुट्टी पड़ रही है। जिसके वजह से बैंक के साथ-साथ सभी सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे। 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में इन 4 दिनों में बैंकों आम जनता के लिए बंद रहेंगे, किसी भी तरह का लेन-देन नहीं होगा।
कब से कब तक बंद
29 मार्च को भगवान महावीर जयंती की वजह से बैंकों और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। 30 मार्च को गुड फ्राइडे है, जिसकी वजह से राजकीय अवकाश होगा और बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। 31 मार्च बैंकों के लिए क्लोजिंग डेट होती है , जिसकी वजह से बैंक ग्राहकों से लेन-देन नहीं करते। वहीं 31 मार्च को अंतिम शनिवार भी है। जबकि 1 अप्रैल को रविवार की छुट्टी है।
निपटा लें जरूरी काम
सरकारी छुट्टियों के चलते बैंक 29 मार्च से 1 अप्रैल तक बंद रहेंगे। ऐसे में आप बैंक और सरकारी दफ्तरों से जुड़े सभी जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें। बैकिंग , बीमा, आयकर जैसी जरूरी कामों को 28 मार्च तक निपटा लें, वरना आपको 2 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा।आपको बता दें कि इन 4 दिनों में न तो ड्राफ्ट बनेंगे और ना ही चेक क्लियर होगा।