आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि अगर आपके पास बैंक का कोई भी काम बचा है तो आप अपना जरूरी काम जल्द ही निपटा लें। आपको बता दें कि अगर आपने 20 दिसंबर तक अपने बैंकिंग संबंधी काम खत्म नहीं किये तो आपको इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा।
दरअसल दिसंबर में लगातार 5 दिनों के लिए बैंकिंग सेवा ठप रहने वाली है। जी हां 20 दिसंबर के बाद बैंकिंग सेवा 5 दिनों से लिए बंद रहेगी। ऐसे में आपको अपने काम के लिए 26 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा।
5 दिनों तक बंद रहेगी बैंकिग सर्विस
दरअसल 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच पांच दिन बैंक बंद रहेंगे। ऑल इंडिया ऑफिसर कन्फडरेशन के आह्वान पर 21 दिसंबर को देश भर के बैंककर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं।
बैंककर्मी अपनी मांगों के साथ हड़ताल पर बैठेंगे। केंद्र की नीति के विरोध में देशभर के बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। 21 दिसंबर को जहां बैंकों की हड़ताल है तो वहीं 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार हैं, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।
20 दिसंबर से पहले निपटा लें अपना काम
23 दिसंबर को रविवार है, जिसकी वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगा। 24 दिसंबर को बैंक की शाखाएं खुलेंगी, लेकिन लगातार तीन दिनों के बाद बैंक खुलने की वजह से बैंकों में भारी भीड़ होगी, जिसके चलते आपको परेशानी हो सकती है।
25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी होगी और बैंक फिर से बंद होंगे। 26 दिसंबर को यूनाइटेड फोरम की तरफ से फिर बैंकों में हड़ताल है।
5 दिनों की छुट्टी से अटकेंगे आपके काम
बैंकों में 5 दिनों की छुट्टी के चलते चेकों के क्लीयरेंस, ड्राफ्ट बनवाने के साथ-साथ कैश की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कि बैंकों की छुट्टियों से पहले ही आप अपने घर में पर्याप्त कैश की व्यवस्था कर लें, ताकि छुट्टियों के दौरान आपको कैश की किल्लत न हो।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के सामने अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं। केंद्र सरकार के गलत फैसला, विलय का विरोध, लंबित वेतन वृद्धि , एनपीएस जैसी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी हड़ताल करेंगे।