आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > बराक ओबामा ने नरेंद्र मोदी की खोली ऐसी पोल कि जानकर उड़ जायेंगे होश

बराक ओबामा ने नरेंद्र मोदी की खोली ऐसी पोल कि जानकर उड़ जायेंगे होश

बराक ओबामा फिर से चर्चा में है, वजह कोई और नहीं बल्कि सिर्फ नरेंद्र मोदी हैं| बराक ओबामा जब जब भारत आये थे तो उन्होंने सदा ही मोदी को अपना जिगरी दोस्त बताया और मीडिया के सामने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे थे, लेकिन आज बराक ओबामा कुछ और ही कह रहे है| ओबामा की छवी पूरी दुनिया में एक साफ़ सुथरे नेता की रही है जो एकता और सामाजिक सौहार्द में यकीन करते है|

barack obama बराक ओबामा open modi secret

नरेंद्र मोदी की छवि हिंदूवादी रही है जिस वजह से ओबामा ने हाल ही में मोदी को एक सलाह फिर से दे डाली | हालाँकि उन्होंने सीधे तौर पर मोदी से नही कहा, मगर उनकी बातो से लगता है की वो मोदी को अपनी छवि सुधारने की सलाह दे रहे है |

बराक ओबामा ने मोदी से कहा था देश धर्म के आधार पे बटना नही चाहिए

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने बयान को लेकर भारत में सुर्ख़ियों में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निजी तौर पर सलाह दी थी कि देश जातीय और समुदायों के आधार पर नहीं बांटना चाहिए।

पत्रकारों ने पूछा की मोदी का क्या जवाब था इस बात पर?

जब ओबामा से पूछा गया कि धार्मिक सहिष्णुता के बारे में मोदी का जवाब क्या था, इसका जवाब ओबामा ने नहीं दिया। गौरतलब है कि गुजरात 2002 दंगों के बाद अमेरिका ने कई वर्षों तक नरेंद्र मोदी के अमेरिका आने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था।
ओबामा ने कहा कि भारत के बहुसंख्यक समुदाय और सरकार को यह कोशिश करनी होगी कि अल्पसंख्यक, और खासतौर से मुसलमान स्वंय को भारत के साथ ही जोड़कर देखें।

उन्होने कहा कि, “भारत में मुस्लिम आबादी है जो कि खुद को पूरी तरह भारतीय मानती है, लेकिन कई देशों में ऐसा नहीं है। भारत की इस खूबी को बढ़ावा देने की ज़रूरत है।”
उन्होंने कहा कि, “जब आप किसी नेता को कुछ गलत करते देखें, तो सबसे पहले खुद से सवाल पूछें कि क्या आप उसका समर्थन करतेहैं?’ ओबामा ने कहा कि नेता समाज और समुदायों का आइना होते हैं।

अगर पूरे भारत में लोग और सभी समुदाय यह कहते हैं कि वे बंटवारा करने वालों के झांसे में नहीं आएंगे, तो इससे उन नेताओं के विचारों को मज़बूती मिलेगी जो ऐसा ही सोचते हैं।” यह बताने की ज़रूरत नही की क्यों ओबामा ने यह बात फिर से दौहराई क्योकि जिस तक यह बात पहुचनी है वो खुद इसे पढ़ चूका होगा|

देखिये वीडियो:-

Leave a Reply

Top