नई दिल्ली। नाई आमतौर पर कैंची से बाल बनाते हैं। लेकिन एक नाई ऐसा भी है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जायेंगे क्यूंकि यह नाई बाल काटने के लिये कैंची का इस्तेमाल नहीं करता है बल्कि मोमबत्ती का इस्तेमाल करता है।
गुलबर्गा के शाहबाद गांव में दशरथ नाम का ये नाई कुछ इसी तरह के अलग तरीके से कटिंग करने के लिए पहचान बना चुका है। ये नाई सैलून में आने वाले लोगों के बालों की कटिंग मोमबत्ती की मदद से कर रहा है। और लोगों को भी इस तरह से कटिंग करवाने में जरा भी परहेज नहीं हो रहा है, बल्कि वह इस तरह की टेक्निक से खुश है।
दशरथ ने बताया कि वो पहले बालों को मोमबत्ती से जलाता है और फिर उसे स्टाइल से काटता है। वो लगभग छह साल से इसी तरह से कटिंग कर रहा है। मोमबत्ती से कटिंग के बारे में वो बताता है।
राज मेंस नाम से सैलून चलाने वाले दशरथ के इस तरह से कटिंग करने की अब गांव में ही नहीं बल्कि बाहर भी इसकी चर्चा होने लगी है।