आम तौर से हिजाब को अकसर इस्लाम धर्म से जोड़ कर देखा जाता है. लोग यह मानते हैं की हिजाब का ताल्लुक इस्लाम धर्म से है. लेकिन कर्णाटक के शिक्षा मंत्री ने हिजाब को लेकर ऐसा बयान दिया है कि संघ इस बयान से तिलमिला उठा है.
दरसल कर्णाटक के शिक्षा मंत्री बसवराज रयाराड्डी ने संघ द्वारा हिजाब पर पाबन्दी लगाने की मांग की निंदा की है. उन्होंने कहा कि हिजाब एक संस्कृति है और इसका किसी मज़हब से कोई ताल्लुक नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संविधान महिलाओं को बुरका और हिजाब दोनों को पहनने की इजाज़त देता है.इसलिए इसको कोई भी पहन सकता है. उन्होंने आगे कहा कि हिन्दुओं में कोई ऐसा कानून नहीं है जो महिलाओं को बुरका या हिजाब पहनने से रोकता है.
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले कर्णाटक के कुछ प्राइवेट स्कूलों ने मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने पर पाबन्दी लगा दी थी. शिक्षा मंत्री ने उन स्कूलों की भी जमकर निंदा की जिन्होंने हिजाब पहनने पर पाबन्दी लगा दी थी.