AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एटीएम मशीन से रुपए निकालते समय इन दो चीज़ों का हमेशा रखें ध्यान नहीं तो मिनटों में आपका बैंक खाता हो जायेगा साफ

हम आपको बता दें कि फेस्टिवल सीजन में एटीएम मशीन से ट्रांजेक्शन के दौरान सावधानी दिखाना बहुत जरूरी है। आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि बीते दिनों में क्लोन एटीएम मशीन की मदद से कई लोगों के यहां तक की बैंकों से भी हैकर्स ने पैसे निकाले हैं। आपको बता दें कि पुणे की कॉसमॉस बैंक से तो हैकर्स ने 78 करोड़ रुपए निकाल लिए थे।

ऐसे में यदि आप किसी एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे हैं, तब आपको सावधानी दिखाना बहुत जरूरी है। हैकर्स द्वारा ATM मशीन में कई ऐसे डिवाइस लगा दिए जाते हैं, जो आपके एटीएम का डाटा चोरी कर लेते हैं।

ऐसे होती है आपको कार्ड की क्लोनिंग

हैकर्स आपके ATM कार्ड का क्लोन तैयार करने के लिए स्कीमर मशीन और हिडन कैमरा का यूज करते हैं। स्कीमर मशीन को किसी भी ATM मशीन में लगा दिया जाता है। यानी आप जैसे ही पैसे निकालने के लिए अपने कार्ड को अंदर लगाएंगे उसका सारा डाटा हैकर्स के पास पहुंच जाएगा। ठीक इसी तरह, हिडन कैमरा से वे आपके कार्ड का पिन नंबर पता कर लेते हैं। बाद में इस डाटा को दूसरे कार्ड में इन्सर्ट करके किसी भी ATM मशीन से पैसा निकाल लिया जाता है।

बैंक अधिकारी ने बताई हैं ये सावधानियां

> कस्टमर्स उस ATM से पैसे कभी नहीं निकाले जहां पर गार्ड तैनात न हो।
> कस्टमर अपना ATM स्वयं यूज करें। किसी दूसरे को यूज करने के लिए नहीं दें।
> ATM केबिन में यदि कोई और है तो उसके बाहर निकलने के बाद ही मशीन का प्रयोग करें।
> ATM मशीन में जहां कार्ड लगाया जाता है उसे हमेशा खींचकर देखें। यदि वो क्लोनिंग मशीन हुई तो बाहर आ जाएगी।
> ATM मशीन में कार्ड लगाने वाली जगह पर ग्रीन लाइट जलती है। ये लाइट तब तक नहीं रुकती जब तक पैसे या कार्ड वापस नहीं आता। यदि ग्रीन लाइट नहीं जल रही तब मशीन के साथ छेड़छाड़ की गई है। ऐसे में उसका यूज नहीं करें।