AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

यूपी में इस जगह बीफ को लेकर फिर हुआ जमकर बवाल

यह खबर नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा की है। इन दो जगहों पर चिकन, मछली और अंडे की दुकानों पर गौरक्षा हिन्दू दल ने चेतावनी दी है। इस दल ने यह चेतावनी भी दी कि नवरात्री के दौरान लोग अपनी गोश्त की दुकानें बंद रखें।

अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो इस संगठन के लोग जबरन उनकी दुकानें बंद करवा देंगे। नवरात्रि रविवार (18 मार्च) से शुरू हो गया है। इस संगठन ने पिछले साल भी मांस-मछली के दुकानों को बंद करवा दिया था, और शहर के ढाबा वालों को कहा था कि नवरात्रि के दौरान वे मांसाहार भोजन ना परोसें। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वेद नागर नाम का शख्स खुद को इस संगठन का अध्यक्ष बताता है।

इस शख्स ने कहा, “नवरात्रि हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार है, हमारी धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और नौ दिनों तक इन दुकानों को बंद रखा जाना चाहिए।” बता दें कि पिछले साल वेद नागर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था जब इस शख्स ने ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में नवरात्रि के दौरान दुकानों को बंद कराने की कोशिश की थी।