AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बेल्जियम के राजा फिलिप और महारानी ताजमहल के दीदार से शुरू करेंगे अपनी भारत यात्रा

रानी मेथिल्डे और बेल्जियम के राजा फिलिप आज अपनी सात दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं. अपनी यात्रा की शुरुआत यह लोग ताजमहल के दीदार से करेंगे.

बेल्जियम के राजदूत जान लुयक्स का कहना है कि 2013 में सिंहासन पर बैठने के बाद यह भारत की उनकी पहली राजकीय यात्रा है.

इससे पहले 2010 में फिलिप युवराज के तौर पर वह बेल्जियम के ट्रेड मिशन का नेतृत्व करने के लिए यहां आए थे. लुयक्स ने बताया कि फिलिप आज शाम पांच बजे भारत आएंगे और इसके बाद ताजमहल का दीदार करने आगरा रवाना हो जाएंगे.

बेल्जियम दूतावास ने आधिकारी ट्विटर हैंडल से जानकारी दी कि 1970 में महाराजा बौदोयून और महारानी फेबिओला ने भारत का पहला आधिकारिक दौरा किया था. लुएक्स ने पीटीआई को बताया, शाही दम्पति पांच नवंबर की शाम भारत आ रहे हैं.

इसके बाद वह पूरी दुनिया में मुहब्बत की निशानी के लिए मशहूर ताजमहल को देखने आगरा जाएंगे. दौरे का अगला चरण दिल्ली से शुरू होगा जहां वह दो दिन रहेंगे और अंत में मुंबई में दो दिन रहेंगे. और 11 नवंबर की सुबह बेल्जियम के लिए रवाना हो जायेंगे.

फिलिप यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता करेंगे. उनके साथ एक शिष्टमंडल भी भारत आएगा जिसमें बेल्जियम की कंपनियों के 90 सीईओ होंगे.