AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ईरान के अरबपति को बैंक धोखाधड़ी में मिली ऐसी सजा कि जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

Sunset over ancient city of Yazd, Iran

तेहरान: ईरान में 2.60 अरब डॉलर के बैंक घोटाले में दोषी पाए गए अरबपति व्यवसायी माहाफरीद अमीर खोसरावी को शनिवार को फांसी दे दी गई. सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि माहाफरीद को तेहरान के उत्तर में स्थित एविन कारावास में फांसी दी.

अमीर को सादेरात बैंक से त्रिड लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के मामले में दोषी पाया गया था. ईरान की सुप्रीम कोर्ट ने अमीर के मत्युदंड को बरकरार रखा था जिसके बाद उसे फांसी दी गई. ईरान मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह बैंक घोटाला 2007 में हुआ था.

इस मामले में कुल 39 प्रतिवादियों को दोषी ठहराया गया है. इनमें से चार को मत्युदंड, दो को आजीवन कारावास और शेष को 25 वर्ष तक के कारावास की सजा दी गई है. यह 1979 में इस्लामी क्रान्ति के बाद से हुआ अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है.