आपको यह जानकर बेहद ख़ुशी होगी कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक के बाद एक तगड़े झटके मिल रहे हैं। हम आपको बता दें कि चुनावी माहौल में कई नेता पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं।
हाल ही में सामने आई खबरों से ये साफ़ हो गया है कि साल 2019 के चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए आसान नहीं होने वाले। जहाँ पार्टी के अपने नेता ही बगावती सुर छेड़े हुए हैं। वहीँ एनडीए की सहयोगी पार्टियों ने भी बीजेपी से अलग होने के संकेत दे दिए हैं।
लोकसभा चुनाव में शाहनवाज़ हुसैन को फिर नहीं मिली टिकट
अब खबर सामने आ रही है कि पार्टी के कद्दावर मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन ने भी पार्टी से किनारा करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि शाहनवाज हुसैन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से नाराज चल रहे हैं। जिसकी वजह आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें दरकिनार किया जाना बताया जा रहा है।
पार्टी के गिने चुने मुस्लिम नेताओं में से एक हैं शाहनवाज़ हुसैन
दरअसल बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ये उम्मीद लगाकर बैठे थे कि बिहार की अररिया लोकसभा सीट से पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है। लेकिन बीजेपी ने इस सीट पत्ता काट दिया है।
पार्टी से नाराज चल रहे शाहनवाज़ हुसैन
गौरतलब है कि शाहनवाज़ हुसैन पार्टी में कुछेक गिने चुने मुस्लिम नेताओं में से एक हैं। जिन्हे बीजेपी ने देश के अल्पसंख्यक समुदाय को लुभाने के लिए रख छोड़ा है। लेकिन अब बीजेपी ये जान चुकी है कि शाहनवाज़ हुसैन की अपनी ही कौम में क्या इज्जत है।
बिहार की इस सीट से टिकट मिलने की थी उम्मीद
आपको बता दें कि बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन बीते काफी वक़्त से ये उम्मीद लगाए बैठे थे कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उनका वनवास खत्म हो जाएगाऔर वे लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ेगे। इस वजह से खासतौर से शाहनवाज अररिया का पिछले 3-4 महीनों से दौरा भी कर रहे थे। लेकिन हाल ही में बीजेपी जेडीयू में हुए सीटों के बंटवारे के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है।