हम आपको बता दें कि बीजेपी को इस बार सभी विपक्षी पार्टियां हराने के लिए गठबंधन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके लिए सारी बड़ी पार्टियां गठबंधन करके बीजेपी को हारने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं.
इस पार्टी ने बीजेपी का छोड़ा साथ
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को हराने के लिए बीजेपी ने जिस पार्टी के साथ गठबंधन किया था अब उसी पार्टी ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. हम आपको यह भी बता दें कि पश्चिम बंगाल में जिस पार्टी ने बीजेपी का साथ छोड़ा है उस पार्टी का नाम गोरखा जनमुक्ति मोर्चा(जीजेएम) है.
यही नहीं इसे पहले तेलुगू देशम पार्टी(टीडीपी) ने भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया था.
ममता बनर्जी को हराने के लिए बीजेपी की हर कोशिश हुई नाकाम
आपको बता दें कि बीजेपी हमेशा यही कोशिश करती रही है कि किसी तरह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को हरा दे. लेकिन बीजेपी अपनी इस चाल में आज तक कामयाब नहीं हुई.
आपको बता दें कि जीजेएम पार्टी ने बीजेपी पर गोरखाओं को धोखा देने का आरोप लगाया है. एलएम लामा जो कि जीजेएम पार्टी के सांगठनिक प्रमुख हैं उन्होंने यह बात साफ़ तौर से कह दी है कि उनकी पार्टी का बीजेपी के साथ अब कोई भी रिश्ता नाता नहीं है.
गुप्त सूत्रों से पता चला है कि जीजेएम पार्टी ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के एक विवादित बयान से नाराज़ होकर यह कदम उठाया है.
अपनी साथी पार्टियों के साथ बीजेपी के बिगड़ते रिश्ते
हम आपको यह बात साफ़ तौर से बता देना चाहते हैं कि बीते पिछले कुछ सालों में कई पार्टियों ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश राज्य को विशेष दर्जा दिलाने की होड़ में दोनों पार्टियों के बीच काफी दूरी बढ़ने के कारण यह गठबंधन पूरी तरह से ख़त्म हो गया है.
इतना ही नहीं बल्कि बिहार की हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा(HAM) पार्टी ने भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. शिवसेना जो कि महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी हैं उन्होंने भी घोषणा कर दी है कि उनकी पार्टी 2019 में लोकसभा चुनाव बीजेपी से अलग होकर लड़ेगी।