हम आपको बता दें कि अभी तक बीजेपी ने ही कांग्रेस को झटका दिया है। लेकिन एक बात हम आपको अच्छे से बताना चाहेंगे कि कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे बीजेपी की नींदें उड़ गई हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी को उसकी पार्टी के बड़े नेता ने करारा झटका दिया है। जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता नाना पटोले ने घोषणा करी है कि वो जल्द ही कांग्रेस पार्टी का दामन थामेंगे।
गुजरात चुनावों के दौरान बीजेपी पार्टी के साथ मतभेदों के चलते नाना पटोले ने इस्तीफा दिया था।
नाना पटोले के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की कोशिश है कि वो किसी तरह से नाना को अपनी पार्टी में ले आए। इसके लिए नाना ने संकेत भी दिए है।
गुरूवार को मीडिया को संबोधित करते हुए नाना पटोले ने कहा कि वो जल्द ही कांग्रेस पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होने वाले है।
साथ ही नाना पटोले ने महराष्ट्र से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। नाना के मुताबिक वो कांग्रेस में आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस या रांकपा नेता प्रफुल्ल पटेल के भंडारा- गोंदिया सीट से उपचुनाव लड़ सकते है।
संभावना है कि कांग्रेस नाना पटोले को टिकट भी दे सकती है।