आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > यूपी में 5 हजार में से 50 किसान भी नहीं सुनने पहुंचे बीजेपी के इस मंत्री की सभा

यूपी में 5 हजार में से 50 किसान भी नहीं सुनने पहुंचे बीजेपी के इस मंत्री की सभा

bjp kisan chaupal failed in up

उत्तर प्रदेश: आगरा जिले में शुक्रवार के दिन किसानों के लिए चौपाल सभा का आयोजन भाजपा की तरफ से किया गया था। इस सभा में केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताना था और किसान उससे क्या क्या फायदे उठा सकते हैं। उसकी जानकारी देने केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह को इस किसान चौपाल का मुख्य अतिथि भी बनाया गया था।

लेकिन 5 हजार किसानों को सभा में बुलाने का लक्ष्य लेकर चली भाजपा आगरा यूनिट ने 50 किसानों को भी नहीं इकट्ठा कर पाया । जिसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आने का दौर भी रद्द करना पड़ा।

मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले में सबसे ज्यादा परेशानी उठाने वाले किसान,मजदूर और व्यापारियों ने बदला लेने का मन बना लिया है। कभी भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों को निमंत्रण भेजती है उन्हें सभाओं,और सम्मेलनों में बुलाती है पर वह नहीं जा रहे हैं।

भाजपा सरकार किसानों को लुभाने के लिए उनके फायदे की योजनाओं के लिए बैठकें करती है। तो भी किसान वह नहीं पहुंचते क्योकि किसान बीजेपी की करतुते समझ गया है। और अब भाजपा नेताओं को भी उनकी नाराजगी का एहसास होने लगा है। इसलिए उनके गुस्से से बचने के लिए काफी सावधानियां बरत रहे हैं।

Leave a Reply

Top