AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बीजेपी नेता का ‘ईवीएम मशीन में सेटिंग’ वाला ऑडियो हुआ लीक, आप भी सुनिए

हम आपको बता दें कि गुजरात चुनाव को लेकर लोग बीजेपी पर जमकर आरोप लगा रहे हैं लेकिन बीजेपी इन आरोपों को मानने को तैयार ही नहीं है| इसके अलावा बीजेपी के कई पाटीदार आंदोलन के नेता भी आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी ईवीएम मशीन में गड़बड़ी करके चुनाव जीती है|

भाजपा नेता का ऑडियो हुआ लीक

जैसा कि गुजरात चुनाव में ईवीएम मशीन के रोल को लेकर इसकी विश्वसनीयता पर तमाम किस्म के सवाल खड़े किये जा रहे हैं तो इसी बीच एक ऐसा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसकी वजह से हड़कंप मच गया है | इस ऑडियो में ईवीएम मशीन में सेटिंग करने को लेकर बात की जा रही है| जो ऑडियो वायरल हुई है उसमे दो लोग ईवीएम मशीन की सेटिंग को लेकर बात कर रहे हैं |

कौन है ये दो शख्स

ये जो ईवीएम मशीन की सेटिंग को लेकर तेजी से वायरल हो रहा ऑडियो सामने आया है इसमें जो शख्स इस सेटिंग की बात कर रहे हैं उनमे से एक की पहचान राजू ठक्कर के रूप में हुई है और दुसरे की पहचान राजेश आयरे के रूप में हुई है |

मीडिया ने क्या बताया इस मामले में

जब ये ऑडियो वायरल हुआ तो स पर मीडिया ने कवरेज की और मीडिया की रिपोर्ट्स कहती हैं कि ऑडियो में जो आदमी ईवीएम मशीन की सेटिंग के मार्फ़त बात कर रहा है उसका नाम राजू ठक्कर है और ये भाजपा का पूर्व वार्ड प्रेसिडेंट है |

इसके अलावा राजू के बारे में बताया जा रहा है कि ये भाजपा के वर्तमान विधायक और गुजरात सरकार के मंत्री रह चुके सौरभ पटेल का बेहद करीबी है | वहीं बड़ोदरा के मेयर भारत डंगर से भी राजू का करीबी रिश्ता बताया जा रहा है |

सौरभ पटेल की सीट पर सेटिंग का मामला आरहा है सामने

आपको बता दें कि सौरभ जिस विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं वो बोताद विधानसभा है और ये सीट बहुत मायनों में गुजरात चुनाव के लिए खास बताई जा रही थी | सौरभ यहाँ पर लगातार चार बार विधायक रहे हैं लेकिन इस बार वो महज 906 वोटों के मामूली अंतर से ही जीत पाए हैं | आपको ये भी बता दें कि सौरभ देश के बड़े और कद्दावर नेता होने के साथ ही साथ भारत के सबसे अमीर अम्बानी के रिश्तेदार भी है |

ये सब बातें इस सीट के परिणाम को खास बनाती है और यहाँ पर सवालिया निशान खड़ा करती हैं | भाजपा को गुजरात की 182 सीटों में से सिर्फ 99 ही मिली हैं | वहीँ कांग्रेस की सहयोगी दलों की सीटें साथ मिलाकर 80 सीटें आई हैं | अगर परिणामों पर नजर डालें तो दिखता है कि तकरीबन दर्जन भर सीटें ऐसी हैं जहाँ पर भाजपा बहुत कम अंतर से जीत बना पाई है |

कुछ ऐसी बातचीत है ऑडियो के अंदर

राजू ठक्कर:- फोन करता है…

सामने वाला- हेलो…

राजू- क्या कह रहे है सेठ?

सामनेवाला (राजेश आयरे)- बोलिये बोलिये

राजू ठक्कर- राजू ठक्कर…

सामने वाला- बोलिये बोलिए मजे में हैं…

राजू ठक्कर- मजे में एकदम…

देखिये वीडियो:-