आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने के बीजेपी उम्मीदवार ने लगाए आरोप

ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने के बीजेपी उम्मीदवार ने लगाए आरोप

हम आपको बता दें कि हमारे देश में बिलकुल अजीब ही माहौल चल रहा है जिसके बारे में अगर हम सोच भी लें तो बहुत ही अजीब सा महसूस होता है| इसका मतलब साफ है कि यहाँ तो इस हद तक माहौल खराब हो गया है कि हम इस खराब माहौल को अनदेखा कर देते हैं|

bjp leader claimed tampering in evm machine ईवीएम मशीन

पूरे देश में कहीं पर भी चुनाव संपन्न होता है तो तमाम विपक्षी राजनैतिक दल ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगाते और सवाल उठाते हुए नजर आते हैं लेकिन वहीँ भारतीय जनता पार्टी इसे मानने को तैयार ही नहीं होती और इसे उसे तरीके से इंकार कर देती है कि इस मशीन में कोई गड़बड़ी भी हो सकती है |

भाजपा विधायक प्रत्याशी ने लगाये ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता जयललिता की मौत के बाद उनकी सीट आरके नगर पर उपचुनाव आयोजित किया जा रहा है | यहाँ खुद भाजपा की तरफ से मैदान में उतारे गये उम्मीदवार के नागार्जुन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आरके नगर उपचुनाव में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम मशीन में गड़बड़ पाई गयी है |

Image result for bjp candidate blamed tampering in evm machine

अब यहाँ पर सवाल ये उठते हैं कि जब भारतीय जनता पार्टी इस बात को मानने को तैयार ही नहीं है कि ईवीएम मशीन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की जा सकती है तो कैसे इसमें गड़बड़ी की बात कर रही और अगर भाजपा नेताओ को भी ईवीएम मशीन पर भरोसा नहीं है तो जो आरोप विपक्ष के नेता evm को लेकर लगा रहे हैं उनको सिरे से कैसे नकार रही है |

क्या आरोप लगाया है नागार्जुन ने

ईवीएम मशीन को लेकर आरोप लगते हुए भाजपा के प्रत्याशी के नागार्जुन ने कहा कि पहली बात तो ये है कि उनका नाम इस मशीन में सबसे नीचे रखा गया है जिसके बारे में वो चुनाव आयोग को शिकायत करने वाले हैं और वहीँ दूसरा आरोप लगाते हुए वो बोले कि इस चुनाव में प्रयोग होने वाली मशीनों में से 178 मशीनें ऐसी हैं जिनमे बटन दबाने पर न तो किसी प्रकार का कोई साउंड आता है और न ही कोई इंडिकेशन हो रहा है |

Related image

ये सीट जयललिता की मौत के बाद से खाली है जिस पर उपचुनाव हो रहा है | ठीक उपचुनाव के रोज ऐसी अटकलें सामने आ रही हैं कि डीएमके को यहाँ पर बढ़त मिलती हुई दिख रही है और इसका कारण 2G मामले में कनिमोझी और ए राजा सहित सभी अन्य आरोपियों को बरी करना है |

वहीँ दूसरी ओर सहानुभूति मिलने की भी बात हो रही है क्योकि चुनाव के ठीक २ रोज पहले जयललिता के अंतिम समय के वीडियो पब्लिक कर दिए गये हैं जिसमे लोगों को AIDMK से भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश की जा रही है |

देखिये वीडियो:-

 

Leave a Reply

Top