AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने के बीजेपी उम्मीदवार ने लगाए आरोप

हम आपको बता दें कि हमारे देश में बिलकुल अजीब ही माहौल चल रहा है जिसके बारे में अगर हम सोच भी लें तो बहुत ही अजीब सा महसूस होता है| इसका मतलब साफ है कि यहाँ तो इस हद तक माहौल खराब हो गया है कि हम इस खराब माहौल को अनदेखा कर देते हैं|

पूरे देश में कहीं पर भी चुनाव संपन्न होता है तो तमाम विपक्षी राजनैतिक दल ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगाते और सवाल उठाते हुए नजर आते हैं लेकिन वहीँ भारतीय जनता पार्टी इसे मानने को तैयार ही नहीं होती और इसे उसे तरीके से इंकार कर देती है कि इस मशीन में कोई गड़बड़ी भी हो सकती है |

भाजपा विधायक प्रत्याशी ने लगाये ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता जयललिता की मौत के बाद उनकी सीट आरके नगर पर उपचुनाव आयोजित किया जा रहा है | यहाँ खुद भाजपा की तरफ से मैदान में उतारे गये उम्मीदवार के नागार्जुन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आरके नगर उपचुनाव में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम मशीन में गड़बड़ पाई गयी है |

अब यहाँ पर सवाल ये उठते हैं कि जब भारतीय जनता पार्टी इस बात को मानने को तैयार ही नहीं है कि ईवीएम मशीन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की जा सकती है तो कैसे इसमें गड़बड़ी की बात कर रही और अगर भाजपा नेताओ को भी ईवीएम मशीन पर भरोसा नहीं है तो जो आरोप विपक्ष के नेता evm को लेकर लगा रहे हैं उनको सिरे से कैसे नकार रही है |

क्या आरोप लगाया है नागार्जुन ने

ईवीएम मशीन को लेकर आरोप लगते हुए भाजपा के प्रत्याशी के नागार्जुन ने कहा कि पहली बात तो ये है कि उनका नाम इस मशीन में सबसे नीचे रखा गया है जिसके बारे में वो चुनाव आयोग को शिकायत करने वाले हैं और वहीँ दूसरा आरोप लगाते हुए वो बोले कि इस चुनाव में प्रयोग होने वाली मशीनों में से 178 मशीनें ऐसी हैं जिनमे बटन दबाने पर न तो किसी प्रकार का कोई साउंड आता है और न ही कोई इंडिकेशन हो रहा है |

ये सीट जयललिता की मौत के बाद से खाली है जिस पर उपचुनाव हो रहा है | ठीक उपचुनाव के रोज ऐसी अटकलें सामने आ रही हैं कि डीएमके को यहाँ पर बढ़त मिलती हुई दिख रही है और इसका कारण 2G मामले में कनिमोझी और ए राजा सहित सभी अन्य आरोपियों को बरी करना है |

वहीँ दूसरी ओर सहानुभूति मिलने की भी बात हो रही है क्योकि चुनाव के ठीक २ रोज पहले जयललिता के अंतिम समय के वीडियो पब्लिक कर दिए गये हैं जिसमे लोगों को AIDMK से भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश की जा रही है |

देखिये वीडियो:-