6 चरण के चुनाव उत्तर प्रदेश में हो चुके हैं और सातवें चरण का चुनाव अभी बाकी है। हर पार्टी चुनाव में खूब प्रचार प्रसार कर रही है और रैलियां भी कर रही है और दबदबा बनाने की पूरी कोशिश कर रही है।
यूपी चुनाव में हर एक पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है। तो वही बीजेपी ने भी यही काम किया।लेकिन लगता है बीजेपी के अच्छे दिनों का कारवाँ अब ख़त्म हो चुका है। गोरखपुर में बीजेपी के अच्छे दिनों का भांडा अब फूट चुका है।
देश भर में पहले बीजेपी नेताओं का नाम बच्चो की तस्करी, में सामने आया। तो अब यही बड़े नेता बच्चो से अपना प्रचार प्रसार करवाते हुए नज़र आ रहे है।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के प्रचार के लिए बच्चो को दस-दस रुपए दिए जा रहे है।तो वही किसी-किसी बच्चो को सौ रुपए भी दिए गए। ताकि वे लोग योगी आदित्यनाथ का प्रचार करे। और रैलियों में भीड़ इक्कट्टी कर सके अब तो बीजेपी नेता बालश्रम भी कराने लगा है।यही हमारे देश के अच्छे दिनों का कारवाँ है।