आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > उत्तर प्रदेश के बाद अब गुड़गांव में भी भाजपा को मिली करारी हार

उत्तर प्रदेश के बाद अब गुड़गांव में भी भाजपा को मिली करारी हार

bjp loses in gurgaon municipal corporation election

गुड़गांव जो कि हरियाणा दिल्ली स्थित एनसीआर छेत्र में है वहां पर हुए नगर निगम चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है। निर्दलीय उम्मीदवारों ने रविवार को 35 सीटों पर हुए चुनाव में से 21 सीटों पर जीत हासिल कर ली थी। बीजेपी को केवल 13 सीट ही मिल पाई। जीत हासिल करने वाले 35 उम्मीदवारों में से 15 महिलाएं हैं।

भाजपा ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। हालांकि पार्टी को मिली इस बड़ी हार पर हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा कि जीतने वाले कई निर्दलीय उम्मीदवार बीजेपी का समर्थन करेंगे। वहीं दूसरी और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अशोक तंवर ने दावा किया कि नतीजों से साफ होता है कि बीजेपी और इनेलो दोनों को खारिज कर दिया गया है।

हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल सकी और आईएनएलडी को सिर्फ एक सीट मिली. चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक 49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Leave a Reply

Top