हम आपको बता दें कि नरेश अगरवाल जो कि राज्यसभा सांसद हैं उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ दी है और अब वह बीजेपी से जुड़ गए हैं. हम आपको यह भी बता दें कि उनका एक ऐसा बयान आया है जिसके कारण वह सभी की नज़रों से गिर गए हैं. उन्होंने एक ऐसा विवादित बयान दे दिया है जिसके कारण लोग उनकी मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं.
इस महिला सांसद पर नरेश अगरवाल ने कर दी टिप्पणी
जैसा कि हमने आपको बता दिया है कि नरेश अगरवाल अब बीजेपी से जुड़ गए हैं. हम आपको बता दें कि नरेश अगरवाल ने अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन पर विवादित टिप्पणी की है. हम आपको बता दें कि लोग उनकी आलोचना इस लिए कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने जया बच्चन को ‘मात्र फिल्म डांसर’ कह दिया था. नरेश अगरवाल ने यह विवादित बयान बीजेपी पार्टी में शामिल होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिया था.
नरेश अगरवाल हुए शर्मिंदा और मांगी माफी
ऐसा विवादित बयान देने के बाद नरेश अगरवाल अब अपने आप को सबके सामने शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं और अब उन्होंने माफी भी मांग ली है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,’अगर मेरी टिप्पड़ी से किसी भी भावनाओं को ठेस पहुंचा है तो मैं इस चीज़ के लिए माफी मांगता हूँ’.
जया बच्चन का क्या कहना है इस टिप्पणी पर?
जब मीडिया वालों ने जया बच्चन से कहा कि आप नरेश अगरवाल की इस टिप्पणी पर अपना बयान दीजिये तो उन्होंने किसी भी तरह का बयान देने से साफ इनकार कर दिया.