बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया लोकसभा समेत जहानाबाद, भभुआ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है और बीजेपी की पोल खोल दी है। नीतीश कुमार ने यह बात साफ कर दी है कि बीजेपी के आग्रह के बाद पार्टी ने सोचा कि इनकी बात को हम नहीं मानेंगे तो कल परिणाम आने पर सारा दोष इधर ही आएगा।
बिहार में हुए उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘ये चुनाव हैं, जिसमें हार और जीत लगी रहती है। जेडीयू उन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ती है, जो सीट जनप्रतिनिधि की मौत की वजह से खाली होती है। हम ऐसे चुनावों से बचते हैं और हमने तय किया कि हम इस चुनाव में नहीं उतरेंगे लेकिन बीजेपी बहुत उत्साहित थी।’
नीतीश बोले, चीजों को जानते हुए किया स्वीकार
नीतीश ने कहा, ‘बीजेपी का जबरदस्त आग्रह होने लगा तो उस समय पार्टी ने सोचा कि अगर इनकी बात को हम नहीं मानेंगे तो कल अगर कोई परिणाम आएगा तो उसका सारा दोष इधर ही आएगा। यह सब जानते हुए भी कि क्या होना है इन सभी चीजों को हमने स्वीकार किया।’
जानिए, क्या थे उपचुनाव के नतीजे
Bihar Chief Minister Nitish Kumar admits pressure from BJP to contest by-poll #NDATrojanHorses pic.twitter.com/dihRMTVH5f
— TIMES NOW (@TimesNow) March 19, 2018
बता दें कि अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के सरफराज आलम ने बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह को 61,988 वोटों से हराया। इसके इतर जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी के कुमार कृष्ण मोहन ने जेडीयू के अभिराम वर्मा को शिकस्त दी। आरजेडी ने यहां 35,036 वोटों से जीत दर्ज की जबकि भभुआ विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई।