नोटबंदी के बाद से जहां आम जनता पुराने नोट बदलने और जमा करने के लिए परेशान है। वहीं हर रोज एक नयी अफवाह सामने आ रही है। इस बार बरेली में ऐसा मामला सामने आया है जिससे भाजपाइयों के होश उड़ गए हैं.
फेसबुक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल के नाम से बनी आईडी से ऐसे मैसेज किए गए, जिससे लोग हैरान हैं और भाजपाई परेशान हैं।
भाजपा नेता संजीव सिंह की फेसबुक आईडी पर उर्जित पटेल नाम की फेसबुक आईडी से मैसेज आया, जिसमें पांच लाख तक के नोट बदलने की बात लिखी थी। मैसेज के मुताबिक़ ये कार्रवाई आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार ही की जा रही है।
भाजपा नेताओं का कहना है कि कुछ असमाजिक लोग उर्जित पटेल और आरबीआई के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह केंद्र सरकार और आरबीआई को बदनाम करने की साजिश है।
भाजपा महानगर इकाई के अध्यक्ष उमेश कठेरिया, महामंत्री यतीन भाटिया, अजय जेटली, संजीव सिंह, राज अग्रवाल, देवेंद्र जोशी आदि नेताओं ने एडीएम सिटी और एसपी सिटी से मिलकर इसकी शिकायत कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।