सियासी सुगबुगाहट के बीच अब मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. इसके मद्देनज़र सभी पार्टियों तैयारियों और रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इस बीच बीते कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जबलपुर में हुए रोड शो के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते बच गया.
जबलपुर में राहुल का रोड शो
खबर के मुताबिक़, राहुल गांधी के मिनी बस पर सवार होकर रोड शो कर रहे थे लेकिन इस बीच उनकी बस के महज़ कुछ ही फासलों से एक धामके की तेज़ आवाज़ आई और अफरा तफरी मच गई.
राहुल की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक
धमाके की तेज़ आवाज़ के साथ आग की लपटे उठने लगीं. हालाँकि इस इस हादसे में किसी नुक्सान की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि यह धमाका आरती की थाली में जल रही आग की वजह से गैस वाले गुब्बारे फंटने की वजह से हुआ.
गैस के गुब्बारे फंटने से धमाका
आरती की थाली राहुल गांधी के लिए लाई गई थी. हालाँकि यह धमाका काफी मामूली था लेकिन फिर भी इसे राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक मन जा रहा है.
कई नेता थे मौजूद
बता दें कि इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. रोड शो से पहले राहुल गांधी ने ग्वारी घाट पर नर्मदा पूजा भी की थी.