AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बड़ी परेशानी में घिरे बॉलीवुड के किंग खान

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीस में बनी 2000 स्क्वायर मीटर लम्बी कैंटीन को BMC ने शुक्रवार के दिन गिरा दिया था. बिल्डिंग की चौथी मंज़िल पर यह कैंटीन बनी हुई थी. शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस मुंबई के गोरेगांव में बना हुआ है.

आपको बता दें कि BMC के अधिकारी ने बताया कि शाहरुख ने इस कैंटीन के लिए BMC से अनुमति नहीं ली थी. जिसके खिलाफ एक लोकल वार्ड अफसर ने शिकायत याचिका दायर की थी.

जिसके बाद BMC अधिकारी ने जाँच की तो पता चला यह कैंटीन अवैध तरीके से बनी हुई है.

वही रेड चिल्लीस की ओर से एक बयान जारी किया गया जिसमे कहा गया है कि VFX ने किसी तरह की कैंटीन शुरू नाशी के है बल्कि बिल्डिंग के बाहर एक खुला एरिया है जिसको कंपनी के एम्प्लोयी खाना खाने के लिए बैठ जाते हैं. यहाँ कोई कंपनी कोई कैंटीन नहीं चला रही है.