हम आपको बता दें कि भारत में जबसे 4G आया है तबसे टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए हर रोज बेहतर प्लान लॉन्च कर रही हैं। हम आपको यह भी बता दें कि इस क्रम में प्रायवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल आइडिया और वोडाफोन जैसी कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सस्ते प्लान्स के अलावा कैशबैक औऱ फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर भी देती रहती हैं।
30 की जगह 84 दिनों की वैलिडिटी-
बीएसएनएल ने शनिवार को अपने कई पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान में बदलाव किए। इसके साथ ही बीएसएनएल अब अपने 1099 रुपए के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग ऑफर कर रहा है। बता दें कि पहले ये प्लान सिर्फ 30 दिनों वैलिडिटी के साथ आता था। अब कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ाकर 84 दिन कर दी है। बीएसएनएल के नये प्लान के मुताबिक अब यूजर्स को 84 दिनों तक हर रोज 3GB हाईस्पीड इंटरनेटा डेटा और अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग और एसएमएस भी मिलेंगे। 3GB डाटा यूज होने के बाद यूजर्स को 80 kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा।
सभी कंपनियों के मुकाबले सबसे सस्ता प्लान-
बीएसएनएल ऐसी पहली कंपनी है जो इतना ज्यादा डेटा इतने दिन की वैलिडिटी के साथ दे रही है। 84 दिनों की वैलिडी के साथ ये सभी कंपनियों की तुलना में किफायती प्लान बन गया है। बाकी कंपनियों की बात की जाए तो बीएसएनएल का ये प्लान जियो, एयरटेल, आइडिया जैसी कंपनियों से भी सस्ता है।
जियो प्लान-
अगर जियो के 3GB प्रतिदिन डाटा प्लान की बात की जाए, तो जियो के 3GB प्लान की कीमत 509 रुपए और उससे ज्यादा का है। ये प्लान सिर्फ सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान यूजर को कुल 84 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी औऱ रोमिंग) और रोजाना 100 लोकल, नेशनल एसएमएस मिलेंगे।
एयरटेल प्लान-
एयरटेल के बारे में बात करें, फिलहाल कंपनी के पास बीएसएनएल के इस प्लान से मुकाबला करने के लिए कोई दमदार प्लान नहीं है। एयरटेल का 3GB और 3.5GB डेटा प्लान की कीमत क्रमश: 549 और 799 रुपए का है। ये दोनों प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। बाकी प्लान की तरह इसमें भी यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी औऱ रोमिंग) और रोजाना 100 लोकल, नेशनल एसएमएस मिलेंगे।
वोडाफोन प्लान-
वोडाफोन कंपनी 509 रुपए में प्लान पेश करती है, जो 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 1 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी औऱ रोमिंग) और रोजाना 100 लोकल, नेशनल एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान को बीएसएनएल का कॉम्पिटीशन कहा जा सकता है। चौथी औऱ देश पॉपुलर कंपनी आइडिया अपने यूजर्स के लिए इस तरह का प्लान उपलब्ध नहीं कराती है।