AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बीएसएनएल ने लॉन्च की एक ऐसी ऐप जिसके माध्यम से स्मार्टफोन करेगा लैंडलाइन फोन का काम

नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनियों के बीच जंग छिड़ चुकी है और तकरीबन हर टेलीकॉम कंपनी रोज़ एक से बढ़कर एक ऑफर ला रही हैं. भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) ने भी सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से आपका स्मार्टफ़ोन कॉर्डलेस फोन में तब्दील हो जाएगा और घर पर लैंडलाइन से आपका स्मार्टफ़ोन जुड़ जायेगा. और आप इस ऐप  के माध्यम से खूब बात कर सकेंगे. आपको बात करने के लिए अपने लैंडलाइन के पास जाने की ज़रुरत नहीं है. बीएसएनएल ने मोबाइल टीवी सेवा भी शुरू की है जिसका नाम ‘डिटो टीवी’ है.

मोबाइल टीवी के लिए ग्राहकों को डिटो टीवी ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके लिए मासिक शुल्क 20 रुपये प्रतिमाह होगा. यह सेवा 223 रुपये के डेटा विशेष शुल्क वाउचर के साथ भी होगी. डिटो टीवी एक मोबाइल टीवी सेवा है जिसमें सब्सक्राइबर 80 से अधिक लाइव चैनल देख सकेंगे जिसमें एचडी चैनल भी शामिल हैं. यह सेवा आईओएस और एंड्रायड डिवाइस वाले मोबाइल, टैबलेट के साथ-साथ टीवी या पीसी पर ली जा सकती है.

बीएसएनएल का दावा है कि उसकी नई सीमित फिक्सड मोबाइल टेलीफोन (एफएमटी) सेवा पिछले साल की उसक विवादास्पद एफएमटी से ‘अलग’ है जिसे उसे रोकना पड़ा था.

 बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, “पहले की सेवा भारत व विदेश में रोमिंग में चल रहे ग्राहकों के मोबाइल को उनके लैंडलाइन से जोड़ देती थी और वे उनके जरिए कॉल कर सकते थे लेकिन यह सेवा ग्राहक के आवासीय परिसर तक सीमित रहेगी.’
श्रीवास्तव को नहीं लगता कि इस सेवा पर किसी तरह की आपत्ति होगी. इस सेवा के लिए ग्राहक के पास बीएसनएल की लैंडलाइन, मोबाइल व ब्राडबैंड कनेक्टिविटी होनी चाहिए.
बीएसएनएल ने अपने एक वक्तव्य में स्पष्ट किया, “स्मार्टफोन में यह ऐप डाउनलोड करने की जरूरत होगी लेकिन बीएसएनएल ब्रॉडबैंड मॉडम (वाई-फाई) से कनेक्टिविटी के बाद, ग्राहक आउटगोइंग कॉल कर सकेंगे. यह सेवा मोबाइल ऑपरेटर सेवा या मोबाइल हैंडसेट के ग्राहक सिम से किसी भी तरह से लिंक नहीं है.” यानी इसके लिए आपके पास बीएसएनएल ब्रॉडबैंड होना चाहिए.