आप यहाँ पर हैं
होम > टेक्नोलॉजी (Technology) > इस कंपनी ने लॉन्च किया 3000 रुपये से भी कम का 4जी स्मार्टफ़ोन

इस कंपनी ने लॉन्च किया 3000 रुपये से भी कम का 4जी स्मार्टफ़ोन

budget 4g smartphone launched by swipe

भारत में 4जी आने के बाद स्मार्टफ़ोन कंपनियां सस्ते से सस्ता 4जी स्मार्टफ़ोन निकाल रही हैं. स्वाइप स्मार्टफ़ोन कंपनी ने एक शानदार 4जी स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है वह भी बेहद कम कीमत में.

जी हां स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी स्वाइप ने अपना बेहतरीन 4जी फोन कनेक्ट पेश किया है. इसकी कीमत 2,799 रुपए रखी गई है. कस्टमर्स इसे 27 दिसम्बर से शॉपक्लूस से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको शॉपक्लूस पर जाकर रजिस्टर करना होगा.

शॉपक्लूस इसके साथ एक एक शानदार ऑफर भी दे रहा है. इसके तहत पहले 500 ग्राहकों को 200 का शानदार डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी ने इसे ब्लैक शेड में पेश किया है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें 4-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. अप्लीकेशंस की स्मूथ फंग्शनिंग के लिए इसे 1.5जीएचजेड क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है. साथ ही कंपनी ने इसमें 512एमबी रैम भी दी है. स्टोरेज के बात करें तो इसे 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. जिसे 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है.

कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे दिया गया है.एंड्राइड मार्शमैलो पर चलने वाला यह फोन 2000एमएएच बैटरी से लैस है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-सिम, 4जी वोल्ट, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एफएम रेडियो जैसे ऑप्शंस शामिल किए गए हैं.

Leave a Reply

Top